महिला के आत्मदाह के प्रयास के बाद प्रशासन आया हरकत में
Unnao:जमीन को कब्जाने को लेकर महिला ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत किया था ।थाना गंगा घाट की मनोहर पुर निवासी महिला मूर्ति देवी ने अपनी एक बीघा जमीन को लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया ,लेकिन बेबस महिला को आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ। जिसके बाद मनोहर पुर निवासी महिला मूर्ति देवी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ कि चौखट पर फरियाद लेकर पहुंची और जनता दरबार में माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी आप बीती बताई। जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से कारवाही का आदेश दिया लेकिन थाना गंगा घाट हरकत में नही आया । फिर महिला ने लखनऊ में आत्मदाह करने की कोशिश की इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जमीन की पैमाइश कराई । समाजवादी पार्टी के जिला महा सचिव और उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया। उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरेशपाल के साथ उसके साथियों में धीरज कुमार और बाबू लाल को भी 147,148,448,452,323,504,506,sc/st की आईपीसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया यदि भविष्य में कोई भी कहीं भी इस प्रकार के अपराध का मामला सामने आया तो तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी। सुरेश पाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांगरमऊ उप चुनाव भी लड़ चुके हैं।