उन्नाव। मुख्यमंत्री के आदेश पर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को तिकुनिया पार्क से लेकर सरकारी अस्पताल तक अतिक्रमण अभियान चलाया। कई जगह अवैध अतिक्रमण छोड़ा गया, तो कई की दुकानें और झोपड़ियां ध्वस्त कर दी गईं। इससे लोगों ने पालिका पर भेदभाव का आरोप लगाया। नाले पर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा, अवर अभियंता घनश्याम मौर्य, गंगाघाट कोतवाली राकेश कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार दोपहर को रेलवे क्रासिंग तिकुनिया पार्क के पास बुलडोजर लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानों के बाहर लगे टिन शेड ध्वस्त को गिरवा दिया। वहीं, झोपड़ पट्टी और अस्थाई सब्जी की दुकानों पर भी बुलडोजर गरजा। द्वारिका मोहिनी के पास जड़ी-बूटी की दुकानदार ने अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी, लेकिन प्रशासन नहीं माना और ध्वस्त कर दिया।
Unnao:अवैध कब्जे, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर पालिका प्रशासन ने फुटपाथ से हटवाए अवैध कब्जे
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES