उन्नाव।जनपद के एसपी ने सोमवार देर रात 36 सिपाहियों का तबादला किया है ।
पुलिस विभाग में तैनात कुछ सिपाहियों कि खराब कार्यशैली के चलते एसपी को शिकायते मिल रही थी ।इसके बाद गोपनीय तरीके से चिन्हित किया और देर रात तबादला कर दिया ।
साथ ही तबादले कि सूची में शामिल कई पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से रवाना भी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि एक थाने में तैनात सिपाही प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर दूसरे स्थान में और शाखाओं में तबादला करा लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में लंबे समय से मुख्य आरक्षी और आरक्षी तैनात थे जिनका तबादला देर रात कर दिया गया मुख्य आरक्षी प्रेमचंद्र को पुलिस लाइन से माल खाना मुहर्रिर थाना असोहा अंसार अहमद सतीश बाबू ने माया को थाना सोहरामऊ रमेशचंद्र मनीष कुमार राय दिलीप कुमार को थाना पुरवा लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल राम लखन विनोद कुमार दिनेश कुमार रावत को थाना फतेहपुर 84 हेड कांस्टेबल सुशील कुमार कांस्टेबल आशु चौधरी वीरेंद्र प्रताप को थाना गंगाघाट भेजा गया है।
हेड कांस्टेबलओमप्रकाश कांस्टेबल रामबाबू अनुराग भारद्वाज महिला सिपाही गायत्री वर्मा को सदर कोतवाली भेजा गया है ।
कृष्ण चंद्र सरोज को महिला एवं बाल कल्याण पुलिस कार्यालय से असोहा दयाराम को बिहार से शिकायत प्रकोष्ठ राम आसरे को पुरवा से विजय राज बहादुर को लाइन से दही थाना विजय कुमार तिवारी को थाना बेहटा मुजावर से सफीपुर मिथिलेश यादव को सोहरामऊ से न्यायालय आरक्षी अजीत सिंह को अचकन सत्येंद्र कुमार को असोहा से रिट सेल पुलिस कार्यालय भरत वीर को सोहरामऊ से न्यायालय सुरक्षा अशोक कुमार को सोहरामऊ से बेहटा मुजावर महिला आरक्षी सैयद सीमा को दही थाना से अभियोजन कार्यालय रंजना यादव को बारासगवर से न्यायालय सुरक्षा ,महिला आरक्षी प्रियंका को औरास से मानवाधिकार प्रकोष्ठ के साथ दिलीप कुमार का असोहा थाना हेड मोहर्रिर से निरस्त कर थाना असोहा किया गया है।
टीवी भारत TPN न्यूज़ नेटवर्क :उर्वशी कश्यप