हसनगंज : 10 दिन पहले ही दिल्ली से लौट कर आए युवक का शव खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक के पिता ने किसी पर आरोप नही लगाया है।
आपको बताते चलें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निंदेमऊ गांव निवासी नीरज (19) पुत्र होशराम रैदास का शव खेत में खड़े नीम के पेड़ से लटकाता मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के दो भाई और दो बहने है ।मृतक के पिता ने बताया कि नीरज दिल्ली में सिलाई का काम करता था घर से खाना खाकर निकला और वापस नही आया। हमने बहुत खोजबीन की लेकिन कही नही मिला। गांव के ही एक बकरी चराने वाले लडके ने बताया कि नीम के पेड़ से शव लटकने की जानकारी दी ।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।