फतेहपुर चौरासी उन्नाव स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बरकरार है सरकारी विद्यालयो को अपना निशाना बना एम. डी. एम. के बर्तन व बच्चों के लिए रखी खाद्य सामाग्री चोरी कर रहे हैं, विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक द्वारा पुलिस को सूचना दी जा गयी है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूसूमऊ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय टिल्लन बाजार में आज जब विद्यालय के समय शिक्षक पहुंचे तो विद्यालय के सभी कक्षाओं में लगे ताले टूटे हुए मिले। कक्षों में रखी विद्यालय की आवश्यक सामग्री गायब होने के साथ विद्यालय में मध्यान भोजन का राशन एव खाद्य सामग्रियों के साथ भगोना, प्लेटें, कटोरिया भी गायब थी। विद्यालय में चोरी होने की यह घटना नई नहीं है, इस विद्यालय में अक्सर चोरी हुआ करती हैं, चोरों के निशाने पर विद्यालय के एम डी एम सामग्री एवं बर्तन के साथ ही अन्य सामग्री भी रहती हैं। फतेहपुर चौरासी पुलिस को विद्यालय के प्रभारी शिक्षक द्वारा चोरी की तहरीर दी दी गयी है।
अनिल यादव tv. भारत संवाददाता बांगरमऊ उन्नाव