Bareilly मुख्यमंत्री की वीसी के बाद एडीजी ने रात में बरेली जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। रात में तीन घंटे तक चली बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी संवेदनशील जगहों को चिहिंत करके वहां पर पहले से ही पुलिस बल को लगाने की बात कहीं।
एडीजी राजकुमार ने बुधवार रात नौ बजे जिले के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी रवींद्र कुमार, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के साथ सभी सीओ मौजूद रहे। एडीजी ने सभी पुलिस अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए संवेदनशील जगहों पर पहले से ही पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही मुहर्रम और बकरीद, कांवड़ को लेकर छोटी -छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेने की बात कहीं।