Bangarmau news खेलते समय पैर फिसलकर कांच पर गिरने से एक किशोर का पेट बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे अस्पताल के सर्जन डाक्टर द्वारा इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव भिखारिपर कस्बा निवासी अनुराग(12)पुत्र रामसनेही घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक उसका एक पैर फिसल गया जिससे वह अचानक टूटे पड़े कांच के टुकड़े पर गिर गया जिससे कांच बुरी तरह पेट मे घुस गई जब परिजनों ने किशोर को उठाकर देखा तो पेट का एक बड़ा हिस्सा कट चुका था जिससे आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुँचे जहां मौजूद सर्जन डाक्टर पीयूष मिश्रा ने करीब एक घण्टे की मसक्कत कर किशोर के पेट मे 28 टांके लगाए जिसके बाद उसे रेफर कर दिया गया।