Bangarmau प्रमुख समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता बांगरमऊ नगर निवासी संगीता कटियार कई लोगो के साथ पौधारोपण कार्यक्रम कर दर्जनों पौधे रोपित किए तथा आमजन से भी पौधारोपण की अपील की गई।
बांगरमऊ नगर निवासी व जनहित के कार्यों में आगे बढ़कर सहभागिता करने वाली गंगा समग्र अवध प्रांत की महिला प्रमुख संगीता कटियार ने लवकुश नगर में विद्यालयों मंदिरों तथा गांव में अपनी टीम के साथ मिलकर दर्जनों जगहों पर पौधा रोपण किया गया तथा लोगो से मिलकर पौधे लगाने की अपील की गई। इस मौके पर
प्रांतीय सह संयोजक किरण पांडे ,प्रांतीय सदस्य मनोज दुबे , जिला सह संयोजक रमो देवी आदि के अलावा गंगा समग्र की टीम मौजूद रही।