बांगरमऊ नगर के एक मोहल्ला निवासी बीएससी का छात्र पेपर देने के बाद घर आकर अपने साथियों के साथ शारदा नहर में नहाने के दौरान डूब गया। आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
बता दें कि बांगरमऊ नगर के मोहल्ला कटरा निवासी प्रिंस गुप्ता (22) पुत्र गोपाल गुप्ता बुधवार को बीएससी सेकंड ईयर का क्षेत्र में ही स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय में प्रथम पाली जंतु विज्ञान का पेपर देने गया था। पेपर समाप्त होने के बाद वह घर आ गया। तथा अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्र के ही ग्राम कलवारी के निकट निकली शारदा नहर में नहाने लगा। नहाते समय व गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने शोरगुल किया। जिसके बाद सभी साथी मौके से भाग गए। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। आनन फानन में बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। मृतक के पिता की 12 वर्ष पूर्व मां वैष्णो देवी जम्मू दर्शन करने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक अपने पीछे मां ज्योती ,बहन प्रियंका, छोटा भाई अहम को रोता बिलखता छोड़ गया है।
रिपोर्टर अनिल यादव tv भारत संवाददाता बांगरमऊ उन्नाव