बांगरमऊ उन्नाव । राजस्व विभाग की मिली भगत से नगर एवं क्षेत्र में भू माफियाओं की पौ बारह है। भू माफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए हरदोई उन्नाव रोड स्थित एक किसान की करोड़ों की जमीन बेचने का असफल प्रयास किया । जानकारी होने पर जमीन मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर भक्खन निवासी सुरेंद्र प्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित ग्राम दुल्ला पुरवा के निकट शामिल शरीक में उसकी कीमती जमीन है । ग्राम नेवल निवासी राजा व जुबेर तथा कस्बा बांगरमऊ निवासी शीलू एवं रवि आदि सहित दस लोगो ने सुरेंद्र प्रकाश नाम के दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की छाया प्रति सलंग्न कर कस्बा गंज मुरादाबाद निवासी अकील पुत्र हमीद अली से करीब डेढ़ करोड़ रुपए में सौदा तय कर लिया। आज शुक्रवार को क्रेता अकील भूस्वामी सुरेंद्र प्रकाश की दुकान पर पहुंचा और उसने जमीन बिक्री के बाबत कुछ जानकारी चाही तो जमीन मालिक सुनकर दंग रह गया । जमीन मालिक ने क्रेता से कहा कि मैं तो अपनी जमीन बेच ही नहीं रहा हूं । क्रेता ने सुरेंद्र को बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए में इस जमीन का सौदा तय हो चुका है । बतौर बयाना उसे आज दस लाख रुपए जमा करना था । जमीन मालिक ने भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है ।
Bangarmau: भूमाफिया पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए जमीन बेचने का आरोप
जमीन मालिक के बगैर ही भूमाफिया ने कर डाला जमीन का सौदा
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES