बांगरमऊ उन्नाव । उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा ओवर लोड ट्रकों की जांच और ट्रकों के सीज करने का अभियान जारी है। बीते 26 मई को उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एके सिंह के साथ मिलकर ओवर लोड मौरंग लदे कुल 10 ट्रकों को सीज किया था। एसडीएम श्री शुक्ला ने आज एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी तथा खनन अधिकारी अमित रंजन दोनों अधिकारियों के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हरदोई मार्ग अंडरपास के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ओवरलोड ट्रकों की जांच शुरू कर दी। जांच में तीनों अधिकारियों ने कुल 16 ट्रकों में ओवरलोड खनिज लदा पाया अधिकारियों ने सभी ट्रकों को सीज कर दिया।
Bangarmau: एसडीएम बांगरमऊ की अगुवाई में 10 ओवरलोड वाहनों को किया गया सीज
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES