Alcohal Cancer: यह खबर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो रोजाना शराब पीते हैं। थोड़ी सी शराब आपको एक या दो नहीं, बल्कि 6 अलग-अलग तरह के कैंसर का शिकार बना सकती है। अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च (AACR) की 2024 कैंसर प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार, चाहे आप कम पिएं या ज़्यादा, शराब पीने से कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। नए शोध बताते हैं कि शराब का सेवन सभी कैंसर के 5% से ज़्यादा मामलों से जुड़ा हुआ है। जानलेवा कैंसर के जोखिम को बढ़ाने वाले प्रमुख कारणों में मोटापे और सिगरेट के बाद शराब तीसरे नंबर पर है। ऐसे में शराब से दूर रहना ही समझदारी है।
शराब पीने से किन कैंसर का खतरा ज़्यादा होता है?
1. ब्रेन कैंसर
2. गर्दन का कैंसर
3. एसोफैजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
4. ब्रेस्ट कैंसर
5. कोलोरेक्टल कैंसर
6. लिवर और पेट का कैंसर
क्या शराब पीने से कैंसर का खतरा कम होता है?
AACR की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर शराब का सेवन बंद कर दिया जाए तो इससे जुड़े कैंसर का खतरा 8% तक कम हो सकता है और सभी तरह के कैंसर का खतरा 4% तक कम हो सकता है। AACR के आंकड़ों से यह साफ होता है कि हर साल करीब 75,000 अमेरिकियों में कैंसर की वजह शराब का सेवन है। विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार शराब पीने से कई अंगों पर नकारात्मक असर पड़ता है। शराब जहर की तरह काम करती है, जिससे शरीर धीरे-धीरे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का घर बन जाता है।