जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़। खेल नगरी के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहे टीकमगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय (14 वर्ष) बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। रोमांच, अनुशासन और खेल भावना से भरपूर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को कड़े संघर्ष में 2-1 से पराजित कर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। समापन के साथ ही यह आयोजन खिलाड़ियों, दर्शकों और खेल प्रेमियों के दिलों में लंबे समय तक रहने वाली यादें छोड़ गया।
22 दिसंबर से शुरू हुई इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। ढोंगा ग्राउंड और अमर शहीद नारायण दास खरे हॉकी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों ने यह साबित किया कि भारत में जूनियर स्तर पर हॉकी की प्रतिभा कितनी मजबूत और उज्ज्वल है। हर दिन दर्शकों को तेज रफ्तार, शानदार ड्रिब्लिंग और अनुशासित टीमवर्क से भरपूर मुकाबले देखने को मिले।
फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया, जो शुरुआत से अंत तक बेहद रोमांचक रहा। उत्तर प्रदेश ने पहले ही क्वार्टर से आक्रामक खेल दिखाया और पंजाब की रक्षापंक्ति पर लगातार दबाव बनाए रखा। दूसरे क्वार्टर के 29वें सेकंड में उत्तर प्रदेश के दानिश (जर्सी नंबर 17) ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। गोल के बाद पंजाब ने भी खेल में वापसी की कोशिश तेज कर दी और तीसरे क्वार्टर के 30वें मिनट में मनजोत (जर्सी नंबर 9) ने सटीक गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अंतिम क्वार्टर में दर्शकों की सांसें थमी रहीं, लेकिन इसी दौरान दानिश ने एक बार फिर बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा गोल किया और उत्तर प्रदेश को 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिला दी।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में झारखंड की टीम ने मणिपुर के खिलाफ पूरी तरह एकतरफा प्रदर्शन किया। ढोंगा ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में झारखंड ने 14-1 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। झारखंड की ओर से सुबोध ने सर्वाधिक 6 गोल कर दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं एंजिल, सुखबंद और अक्षय ने 2-2 गोल किए। साहिल और जयसन ने भी 1-1 गोल का योगदान दिया। मणिपुर की ओर से अबू सानू ने संघर्ष करते हुए टीम का एकमात्र गोल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में खेल और राजनीति जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और कलेक्टर विवेक श्रोतिय मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। अतिथियों ने विजेता उत्तर प्रदेश, उपविजेता पंजाब और तीसरे स्थान पर रही झारखंड की टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने जिला प्रशासन के समक्ष एक महत्वपूर्ण सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ की समृद्ध खेल परंपरा को जीवित रखने के लिए वीर सिंह जू देव टूर्नामेंट सहित पूर्व में आयोजित प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। उनके इस प्रस्ताव का खेल प्रेमियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया, जिससे उम्मीद जगी कि आने वाले समय में टीकमगढ़ एक बार फिर बड़े खेल आयोजनों का केंद्र बनेगा।












