जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़। स्थानीय ढोंगा ग्राउंड एवं अमर शहीद नारायण दास खरे हॉकी ग्राउंड पर आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक हॉकी प्रतियोगिता अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है। 22 दिसंबर को भव्य शुभारंभ के बाद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 24 दिसंबर को ढोंगा ग्राउंड पर जबरदस्त खेल देखने को मिला। दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, गति और तकनीक का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
तीसरे दिन का खेल: मैदान बना रणभूमि
प्रतियोगिता के तीसरे दिन ढोंगा ग्राउंड पर समाचार लिखे जाने तक 11 मैच खेले जा चुके थे, जबकि आज कुल 17 मुकाबले खेले जाने हैं। हर मैच में टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और गोलों की बरसात ने दर्शकों का उत्साह बनाए रखा।
मध्यप्रदेश की दमदार जीत
दिन के पहले प्रमुख मुकाबले में मध्यप्रदेश और आसाम आमने-सामने रहे। इस मैच में मध्यप्रदेश ने शानदार आक्रामक खेल दिखाते हुए आसाम को 5–1 से पराजित कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
चंडीगढ़ और मणिपुर का प्रभावी प्रदर्शन
सीबीएससी और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 6–0 से जीत दर्ज की। वहीं तेलंगाना और मणिपुर के बीच हुए मैच में मणिपुर ने 4–1 से मुकाबला अपने नाम किया।
दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना की सधी हुई जीत
जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने 5–0 से स्पष्ट जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबले में कर्नाटक ने 3–1 से बाज़ी मारी। तेलंगाना और दमन-दीव के बीच हुए मैच में तेलंगाना ने 5–0 से जीत दर्ज कर दर्शकों को प्रभावित किया।
ड्रा मुकाबले भी रहे रोमांचक
गुजरात और पांडिचेरी के बीच मुकाबला 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ, वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन और बिहार के बीच खेला गया मैच 0–0 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। दोनों ही मुकाबलों में टीमों ने आखिरी मिनट तक जोर लगाया।
राजस्थान की रिकॉर्ड जीत
राजस्थान और विद्या भारती के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने आक्रामक खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 15–0 से विशाल जीत दर्ज की, जो अब तक के सबसे चर्चित मुकाबलों में शामिल रही।
उत्तरप्रदेश की बड़ी सफलता
मणिपुर और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए 11वें मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने 6–0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराई।
खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण
पूरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों का अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क सराहनीय रहा। मैदान पर खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का सुंदर संतुलन देखने को मिला। समाचार लिखे जाने तक बारहवां मुकाबला जारी था, जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी रही।











