प्लास्टिक मुक्त उन्नाव – स्वच्छ भविष्य की ओर एक कदम नगर पालिका सभागार में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा ने की सराहना
उन्नाव। प्लास्टिक मुक्त और हरित उन्नाव की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज, मोती नगर, उन्नाव के प्रबंधन एवं विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को भव्य जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली मोती नगर से नगर पालिका परिषद् कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सहभागिता की। रैली के दौरान छात्रों ने “ना कहो पॉलीथिन को, हाँ कहो हरियाली को” जैसे नारे लगाते हुए राहगीरों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने स्थानीय नागरिकों को एकल-उपयोग पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी और पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक से किया भावनात्मक अपील
रैली उपरांत नगर पालिका सभागार में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस नाटक ने उपस्थित नागरिकों को गहराई से प्रभावित किया। नाटक में यह दर्शाया गया कि यदि अभी भी हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और निर्मल जल से वंचित होना पड़ेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने की सराहना
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद्, उन्नाव की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “प्लास्टिक का उपयोग रोकने की पहल अब प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ उन्नाव के निर्माण में अपना योगदान देना होगा।” जागरूकता अभियान में जुटे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी
इस अवसर पर नि. जिलाध्यक्ष भाजयुमो प्रवीण मिश्रा भानू, अधिशासी अधिकारी संजय गौतम, विद्यालय प्रबंधक नवीन भारतीय, प्रधानाचार्या रत्ना पाण्डेय, श्रीकांत मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, धर्मवीर, अजय कश्यप, अंकित राजपूत, उज्ज्वल, दीपिका, कल्पना, आशा, ज्योति, विशाल, अदिति सहित पालिका कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिका की अपील – करें पॉलीथिन का बहिष्कार
नगर पालिका परिषद्, उन्नाव ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे एकल-उपयोग पॉलीथिन का पूर्णतः बहिष्कार करें और कपड़े, जूट तथा कागज़ से बने थैलों का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।
आशीष कुमार : जिला संवाददाता