जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ शहर के कृषि उपज मंडी में बने खाद वितरण केंद्र में लड़की के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने समझौता कर दिया है। गुरुवार शाम कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी और डूंडा गांव निवासी नेहा लोधी को एसपी ऑफिस बुलाया।
दोनों को गले मिलवाकर मामला शांत करा दिया।
दरअसल, बुधवार को पूर्व सीएम उमा भारती के गांव डूंडा से खाद लेने आई नेहा लोधी और महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी प्रजापति के बीच विवाद हो गया था। नेहा लोधी ने महिला कांस्टेबल पर लाइन से हटाकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे।
इस मामले में उमा भारती की बहू जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लड़की के साथ हुई मारपीट की घटना पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर एसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने डूंडा गांव से नेहा लोधी को बुलवाया। इसके बाद महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी प्रजापति को बुलाकर दोनों के बीच समझौता कराया।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि नेहा लोधी और महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।