जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
प्रदेशभर में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। छतरपुर के बाद अब टीकमगढ़ में भी प्रतिनिधियों की नियुक्ति को लेकर विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को खरगापुर के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी और टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर आपत्ति जताई।
दरअसल, शहर में 19 से 21 सितंबर तक मेरे राम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। आज इसी सिलसिले में पूर्व विधायक राहुल सिंह और पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के सवाल पर पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि जो सांसद प्रतिनिधि बनाए गए, उसका कोई विरोध नहीं है। लेकिन उसमें कुछ गलत लोग बन गए हैं, जो हमारे खिलाफ चुनाव लड़े और पार्टी में भी नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ और लोग गलत बने हैं। जिन्होंने विधानसभा चुनाव में हमारे खिलाफ प्रचार किया और विवादित भी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से इस बारे में तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार जब टीकमगढ़ आएंगे तो हम लोग मिलकर अपनी बात रखेंगे। उनसे ऐसे लोगों को हटाने की मांग करेंगे। पूर्व विधायक राहुल सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को लेकर जो विरोध जताया है, मैं उनकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। सांसद जी को पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मिलकर बायोडाटा देखकर प्रतिनिधियों की नियुक्ति करना चाहिए थी। कई ऐसे लोगों को प्रतिनिधि बना दिया गया है, जो पार्टी में नहीं है।