जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मतदान करने पत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री ने डाला वोट।
टीकमगढ के नगरपालिका चुनाव में अपने मत का उपयोग करने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र में पहुंचे, इस दौरान वे काफी उत्साहित दिखे। मतदान करने में लिए बडी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हे
बुधवार को नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह से षुरू की गई और योग्य उम्मीदवार चुनने के लिए बडी संख्या में मतदाता संबंधित मतदान केंद्रो में पहंुचे। एक बुजुर्ग महिला भी मतदान करने के लिए पहुंची, जो उत्साहित दिखी। हालांकि, मतदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार भी पीछे नहीं रहे, वे भी अपनी पत्नी के साथ बूथ क्रमाक 47 पर पहुंचे और उन्होंने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपने मत का उपयोग करना चाहिए और अच्छा प्रत्याशी चुनना चाहिए, ताकि अपने नगर या फिर क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास हो सके। जो लोग अपने मत का उपयोग नहीं करते, वे अपने क्षेत्र को ही नुकसान पहुंचाते है। उसका विकास नहीं हो पाता।
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.