चकलवंशी। ब्लाक सरोसी क्षेत्र के आंट घुसौली में प्रति वर्ष की भांति चियर्स गर्ल्स के साथ रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जन सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लीग मैच में 16 टीमों नै भाग लिया। रविवार को परेंदा व थाना गांव के बीच फाइनल मैच खेला गया। टास जीतकर परेंदा टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रनों का लक्ष्य रखा। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी थाना गांव की टीम अपने विकेट सम्भाल नहीं पाई। 15 ओवर में 155 रन बना कर आलआउट हो गई। मैच में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले अर्पित को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीं मंटू ने सिरीज में सर्वाधिक 230 रन बनाने पर मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। सीरीज में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी धीरु को बालिंग सीरीज दी गई। कानपुर के मुख्य अतिथि आढती धर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को 10 हजार और उप विजेता टीम को 5 हजार का नगद पुरस्कार दिया। आयोजको ने विजेता टीम को चेक व ट्राफी और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने टूर्नामेंट में मनोरंजन के लिए चियर गर्ल्स का कार्यक्रम रखा था। इस मौके पर विनोद कुमार, अजय, लवकुश, विरेंद्र कुमार, राजकुमार टेंट, राजेंद्र राजपूच, दीनदयाल, श्रीपाल, चन्दरपाल, मुकेश, कमलेश, राजू, रामऔतार सहित सैकड़ों दर्शक मौजेद रहे।
अवनीश कुमार चकलवसी रिपोर्ट