आठ में झाड़ काटने का काम कर रहे ग्राम पंचायत सचिव एवं उपयंत्रीमुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेशों का उड़ाया जा रहा माखौल
टीकमगढ़। हिंदी में एक कहावत है तुम्हें परी सबकी हमें अपनी अपनी… ऐसा ही कुछ माहौल टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत बिंदारी खास में ग्राम पंचायत सचिव ,रोजगार सहायक एवं उपयंत्री की तिकड़ी ने बना दिया है। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ नामांकन दाखिल होने के बाद प्रत्याशी एवं मतदाता अपना ध्यान केंद्रित करके आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वही पंचायती अमला इसका भरपूर फायदा उठाने में जुटा हुआ हैं। पंचायतों में चल रहे पुराने कार्यों को जिम्मेवार नियम कानून ताक पर रखकर जेसीबी मशीनों से करा कर जमकर धांधली कर रहे है । विगत दिनों लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों मैं मशीनों से काम किए जाने की शिकायतों को लेकर टीकमगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा मशीनों से कार्य किए जा रही पंचायतों में संबंधित थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था लेकिन बात तो वही है की हम अपनी दुकान बंद आखिर क्यों करें। इसी का फायदा उठाते हुए अब ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक एवं उपयंत्री अपने बारे में आरे करने की जुगत में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत बिंदारी खास मैं तो भ्रष्टाचार ने सारी हदें पार कर दी हैं और उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते शासन की योजनाओं का निरंतर बंदरबांट किया जा रहा है।
आठ में झाड़ काटने का काम कर रहे ग्राम पंचायत सचिव एवं उपयंत्री
जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES