गंजमुरादाबाद ब्रेकिंग
बांगरमऊ कस्बे से प्लाई लादकर शेरपुर कला जा रहा एक ई रिक्शा पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक जाकिर पुत्र मौला निवासी नेवल थाना बांगरमऊ की मौत हो गई। थाना बेहटामुजावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया जाकिर ई रिक्शा चलाकर ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था आज जब उसकी मौत की सूचना उनके घर वालों को मिली घर में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्टर अनिल यादव tv भारत संवाददाता बांगरमऊ उन्नाव