कुरसठ मंडली डे नाइट वालीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का नगर पंचायत कुरसठ चेयरमैन पद के प्रत्यासी मो मसरूफ के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर, बाराबंकी, पुखरायां, लखनऊ, बरेली, मलिहाबाद व समदन की बाहरी टीमें व क्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें में माँखी,आसीवन और फतेहपुर चौरासी की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट दो भागों में विभाजित कर खेला जिसमें क्षेत्रीय टीमों में फतेहपुर चौरासी और आसीवन के बीच फाइनल खेला गया।जिसमें फतेहपुर चौरासी ने आसीवन को बुरी तरह रौंद दिया।जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को आयोजक मसरूफ ख़ान द्वारा सम्मानित किया गया। टीम के कप्तान रजनीश शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही खिलाड़ी आतिफ अली के शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर सर्वश्रेष्ठ प्लेयर आफ द मैच दिया गया ।वहीं दूर से आयी टीमों में फाइनल मलिहाबाद व लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें मलिहाबाद ने लखनऊ को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विनर व रनर टीमों के कप्तानों को चेयरमैन पद के प्रत्यासी मोहम्मद मशरूफ ख़ान द्वारा पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर नबीशेर,रईस चुन्नके,अहमद शेर ,समशुलहुदा शीमू खां असलम, आफताब आलम उर्फ पिल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।