सफ़ीपुर कस्बा के मोहल्ला सराय फज़ल अज़ीम (मंगलबजार) मे पिता से मिली संम्पत्ति पर कर रहे हैं जबरन कब्जा शिकायत करने पर असलहे लेकर दौड़ता है राम आसरे आये दिन देता है भद्दी भद्दी गालियाँ जान से मारने की देता है धमकी, शराब पीकर करता है अभद्र व्यवहार दिखाता है असलहे पीड़िता सफ़ीपुर के सराय फजल अजीम कस्बा ,थाना सफ़ीपुर की निवासी है
31 मई को राम आसरे शराब के नशे में पीड़िता को खूब गालियां दी असलहों का प्रदर्शन भी करता रहा पीड़िता जिस वजह से बहुत डरी हुई है पीड़िता को अपनी जान का खतरा है उसी दिन राम आसरे ने पीड़िता के बकरे के पैर पर मार दिया जिससे बकरा पैर से बेकार हो गया,जबकि इससे पहले पीड़िता मुख्यमंत्री ,पुलिस महानिदेश,कप्तान, जिलाधिकारी, थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही जमीनी स्तर पर दिखी नही है।
सफीपुर से टीवी भारत संवाददाता अरविंद तिवरी की रिपोर्ट