उन्नाव। सरैयां क्रासिंग पर बन रहे आरओबी का बैराज की तरफ पिलर कैप का कार्य अंतिम दौर पर चल रहा है। मरहला की ओर अभी भूमि का चिन्हांकन ठीक से नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण कार्य अधर में लटका हुआ है। बुधवार को राजस्व व पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची। जहां भूमिधरी और ग्राम समाज की जमीन का चिन्हांकन किया। जिसके बाद भूमिधरी जमीनों का मुआवजा सर्किल रेट के हिसाब से तय किया जायेगा। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिल गंगवार, राम प्रसाद, लेखपाल सत्यम शर्मा, फूलचंद्र रावत सरैयां क्रासिंग पहुंचे। जहां क्रासिंग और मरहला के बीच सड़क के दोनों ओर आरओबी की जद में कितनी जगह आएगी उसका नक्से में चर्चा करने के बाद चिन्हांकन का कार्य कराया। अधिकतर वह जमीन ही जद में आ रही जो ग्राम समाज और पीडब्ल्यूडी की है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिल गंगवार, राम प्रसाद, लेखपाल सत्यम शर्मा, फूलचंद्र रावत सरैयां क्रासिंग पहुंचे। जहां क्रासिंग और मरहला के बीच सड़क के दोनों ओर आरओबी की जद में कितनी जगह आएगी उसका नक्से में चर्चा करने के बाद चिन्हांकन का कार्य कराया। अधिकतर वह जमीन ही जद में आ रही जो ग्राम समाज और पीडब्ल्यूडी की है। इसके बावजूद कुछ भवनस्वामियों और प्लाट व खाली पड़ी भूमिधरी जमीन आरओबी के जद में आ रही है। उसकी भी नापजोख की गई। टीम ने बताया कि इससे पहले सेतु निगम ने अपना चिन्हांकन किया था। उनके ही अनुसार जितनी जगह जरूरत है, उतनी ही जगह अधिग्रहित की जायेगी।
Unnao:सरैया क्रॉसिंग पर ओवरब्रीज के लिए राजस्व व पीडब्ल्यूडी की टीम ने भूमिधरी और ग्राम समाज की जमीन का चिन्हांकन किया
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES