गंजमुरादाबाद उन्नाव ।। नायब तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित व अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा ने आज नगर के हरदोई- उन्नाव मुख्य मार्ग व दरगाह शरीफ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लिया गया है। जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था उन दुकानदारों को आज सख्त हिदायत देकर अतिशीघ्र स्वयं अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए। नायब तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को आज अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अब आगे अतिक्रमण पाया जाएगा तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।।
रिपोर्ट:अनिल यादव