जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़। जिले में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन ढोंगा ग्राउंड पर कुल छह मुकाबले खेले गए, जिनमें चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मैच शामिल रहे। सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने तेज गति, शानदार तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
पांचवें दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 6–3 से जीत दर्ज की। दूसरे क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने बिहार को एकतरफा मुकाबले में 13–0 से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में मणिपुर ने उड़ीसा को 9–2 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा पर 8–1 की प्रभावशाली जीत हासिल की।
इसके बाद खेले गए पहले सेमीफाइनल में पंजाब और मणिपुर की टीमें आमने–सामने रहीं। इस मुकाबले में पंजाब ने संतुलित और आक्रामक खेल दिखाते हुए मणिपुर को 7–2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश ने 3–1 से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया।
अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर को पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा, जबकि तीसरे स्थान के लिए मणिपुर और झारखंड की टीमें आमने–सामने होंगी। प्रतियोगिता के लगातार बढ़ते रोमांच और खिलाड़ियों के जुझारू प्रदर्शन ने टीकमगढ़ को एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है।












