मनोज सिंह /जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। हनुमान सागर में स्थित गौशाला में मौजूद गायों की नियमानुसार सेवा किया जाना विरोधियों को रास नही आ रहा इसलिए निराधार आरोप लगाकर हनुमान सागर गौशाला को बदनाम किया जा रहा। साथ ही मीडिया में निराधार खबर लगवाई जा रही। उक्त आरोप ग्राम हनुमान सागर सरपंच उमेश अहिरवार ने लगाते हुए बताया कि हनुमान सागर गौशाला में गायों को गेंहू का भूसा दिया जा रहा। गौशाला में नियमानुसार गायों की सेवा भी की जा रही। जिसका निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है। क्योंकि साँच को आंच नही होती। लेकिन विरोधियों द्वारा हनुमान सागर गौशाला पर आरोप लगाया गया कि गायों को उड़द का भूसा दिया जा रहा। जबकि हकीकत में गेहूं का भूसा दिया जा रहा है। साथ ही गौशाला के पीछे मृत पड़ी ग्रामीणों की गाय को गौशाला से जोड़ दिया गया। हकीकत ये है कि मृत मवेशी की टैगिंग नही थी। जबकि गौशाला की गायों की टैगिंग की गई है। गौशाला के पीछे मृत पड़े बिना टैग के मवेशी को किसी ग्रामीण द्वारा गौशाला के पीछे डाल दिया गया होगा। जिसे विरोधियों ने गौशाला की मृत गैय बता दिया। हनुमान सागर सरपंच उमेश ने कहा कि उक्त मामले की जांच व निष्पक्ष कार्यवाही के लिए बरिष्ठत अधिकारियों से आग्रह करूंगा। जिससे विरोधियों के चेहरे सामने आ सके।