उन्नाव।मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड कनिगांव में संचालित है जिसका रजिस्ट्रेशन दिनांक(11-12 2008) रजिस्ट्रेशन संख्या (596)है ,जबसे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व सचिव और सभी सदस्य मिलकर काम करते हैं। हाल ही में हसनगंज तहसील सभागार में मछुवा समुदाय का शिविर 14 सितम्बर 2023 को लगा था जिसमें पुनः नए सिरे से समिति के नाम पट्टे का आदेश हसनगंज आलाधिकारियों द्वारा किया गया था ।जिसमे गांव कनीगांव में 89से90 बीघा तालाब आवंटित है स्थित तालाब गाटा संख्या (389 ग )रकबा 11.483 हेक्टेयर है ,जिसमे लगभग 1 हेक्टेयर में अमृत सरोवर का निर्माण है , जिसमे पहले से समिति के द्वारा डलवाई गई मछली भी पड़ी थी ,गांव कनिगांव प्रधान संतोष कनौजिया व सहयोगियों के द्वारा दिन शुक्रवार मछलियों का शिकार कर बिक्री कर रहे है, समिति सचिव के द्वारा शिकार का वीडीयो बनाने पर ग्राम प्रधान संतोष कनौजिया के पिता ने सचिव का फोन छीन तोड़ने की कोशिश की और धमकी देते हुए कहा वीडियो बनाया तो तुम्हारे ऊपर एससी एसटी लिखा दूंगा जिसमे समिति के सचिव ने हसनगंज तहसील दार ,व नायब तहसीलदार कार्यवाही व आदेश हेतु प्रार्थना पत्र दिया है ,देखना ये है कि प्रशासन समिति के सदस्यों को क्या न्याय दिलाता है ।