उन्नाव। परिवार परामर्श केन्द्र पुरवा और महिला हेल्पडेस्क की टीम ने अपने अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ों को आपसी मतभेद भुलाकर पुनः साथ रहने के लिए राजी कराया। यह पहल परिवारों को टूटने से बचाने और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हुई
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन एवं अध्यक्षता में परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन में विधिवत रूप से इन विवादित जोड़ो की सुनवाई की गई। नए आगंतुक पुलिस अधीक्षक का परिवार परामर्श केन्द्र में स्वागत करते हुए समिति प्रभारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सभी सलाहकारों से परिचय कराया। पुलिस अधीक्षक ने इस पुण्य कार्य में सभी कर्मचारियों और सहयोगियों की प्रशंसा की। सभी थानों में स्थित महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया और परिवार परामर्शदाता एवं हेल्पडेस्क टीम ने उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को समाप्त किया।
इस कार्य में शामिल जोड़ों का विवरण इस प्रकार है:
परिवार परामर्श केन्द्र: 6 जोड़े
महिला थाना: 6 जोड़े
थाना गंगाघाट: 3 जोड़े
थाना अचलगंज, कोतवाली सदर, सोहरामऊ: 2-2 जोड़े
थाना आसीवन, बारासगवर, बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी, पुरवा: 1-1 जोड़ा
इस पुनीत कार्य में शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. शशीरंजना अग्निहोत्री, डॉ. मनीष सिंह सेंगर, डॉ. एस. के. पाण्डेय, अबरार हुसैन, संजय चौरसिया, डॉ. अवसार अली, डॉ. सगीर अहमद सहित अन्य सहयोगी सलाहकारों का विशेष योगदान रहा।
पुलिस टीम में हेल्पडेस्क प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह, उप निरीक्षक मधू श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मिथलेश, म0क0 साधना, म0का0 अंशू रानी, म0का0 चिंतन, म0का0 प्रीती, म0का0 प्राची चौहान, म0का0 शीलू पाल, म0का0 पूजा पाल, म0का0 रीतू, म0का0 नीतू, म0का0 पूजा यादव, म0का0 शकुतला, म0का0 पूजा चौधरी, म0का0 दीपा सिंह और म0का0 अर्चना का योगदान सराहनीय रहा।
इस प्रकार परिवार परामर्श केन्द्र और महिला हेल्पडेस्क की संयुक्त पहल ने समाज में परिवारों की मजबूती और खुशहाली सुनिश्चित की है।
आशीष कुमार :जिला संवाददाता