उन्नाव ! चकलवंशी ! माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगई की इंतहा देखने को मिली। बिना लाइसेंस व डिग्री के अवैध मेडिकल स्टोर संचालक और उसके साथियों ने मिलकर एक निर्दोष युवक को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बीच चकलवंशी चौराहे पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
जानकारी के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पारा पोस्ट कोरारी खुर्द निवासी दुर्गेश पुत्र शिवराज रविवार की शाम चकलवंशी किराना स्टोर पर कुछ सामान खरीदने गया था। तभी बगल के मेडिकल स्टोर संचालक दिनेश, उसका बड़ा पुत्र अनूप व छोटा पुत्र उमंग और पत्नी तथा साथ ही अवैध क्लीनिक चलाने वाला गिरजा शंकर तिवारी (निवासी ग्राम अटवा) ने दुर्गेश को बुलाकर घेर लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। दबंग आरोपियों ने मारपीट करते हुए कहा – “तुमने हमारी बेज्जती की है,
अब तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”
पांचों दबंग दुर्गेश को बेरहमी से मर पीट रहे थे और दुर्गेश चिल्ला रहा था कोई हमें बचा लो पर कोई वहा बचाने नही आया
जबकि पीड़ित दुर्गेश व उसके परिवार के किसी भी सदस्या से किसी भी प्रकार की कोई रंजिश नही है घटना के दौरान पास खड़ा एक युवक जब वीडियो बनाने लगा तो दबंग मेडिकल संचालक दिनेश व उसके दोनों पुत्र व उसकी पत्नी क्लीनिक माफिया गिरजा शंकर तिवारी उस पर भी टूट पड़े और उसे भी जमकर मरना पीटना शुरू कर दिया
तभी दुर्गेश किसी तरह अपनी जान बचाकर वहा से भागा
वीडियो बना रहे युवक ने बताया की हमारे घर के नल की टोंटी टूट गई थी बगल की दुकान हम खरीद रहे थे तभी देखा की सुंदर नाम के मेडिकल स्टोर पर एक लड़के को बेरहमी से चार पांच लोग मिलकर मारपीट रहे थे तो हमने देश के एक जिम्मेदार नागरिक के नाते वीडियो बनान उचित समझा जैसे ही हम वीडियो बनाने लगे तभी मेडिकल संचालक दिनेश व उसके दोनों पुत्र उसकी पत्नी व अवैध क्लीनिक चला रहे गिरजा शंकर तिवारी उस युवक को छोड़ हमें मारने पीटने लगे हमें बहुत बेरहमी से मारा पीटा हमारी गले की सोने चैन छीन ली बीस से बाईस हजार रुपये छीन लिये मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया ! युवक ने बताया की हमने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है !
वहीं दुर्गेश रोते-बिलखते थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई। पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर सभी आरोपियों पर साजिशन हमला, मारपीट और जानलेवा धमकी का आरोप लगाया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि – “जब मेडिकल और क्लीनिक की आड़ में ही दबंगई और गुंडागर्दी हो रही है तो आम आदमी खुद को सुरक्षित कैसे समझे ! आसपास के सूत्रों से जानकारी मिली तो पता चला की आयें दिन ये लोग किसी ना किसी के साथ ये ऐसे ही मारपीट करते है और उसके पैसे मोबाइल जो पाते है छीन लेते है ! सांसन प्रशासन को ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिये !