जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़। उत्साह, अनुशासन और खेल भावना से सराबोर 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को ढोंगा ग्राउंड में हुआ। कई दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद सागर संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल अंकतालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। विशेष रूप से हॉकी प्रतियोगिता में सागर संभाग की टीम ने विजेता का ताज अपने नाम किया और प्रदेश स्तर पर अपना दबदबा दर्ज कराया।
बालक व बालिका वर्ग में भी सागर संभाग ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, हालांकि बालिका वर्ग 19 के फाइनल में इंदौर ने उम्दा खेल दिखाते हुए बाज़ी मार ली और चैंपियन बनी।
समापन समारोह में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अपर कलेक्टर, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभय यादव, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व विधायक राकेश गिरी, जिला शिक्षा अधिकारी हनुमंत सिंह चौहान सहित गणमान्य नागरिक एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सिद्धार्थ जैन, शरद खरे, शैलेश श्रीवास्तव, संजय पाठक, रणवीर सिंह, अमानत उल्ला ख़ान, रामेश्वर रजक, काजल सुल्ताना, शरीफ़ ख़ान, विवेक जक्कल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व खिलाड़ी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता के दौरान हजारों विद्यार्थी मैदान में उतरे और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के उत्साह एवं ऊर्जा को सराहा गया।
समापन में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अगली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।











