मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ के डोंगा मैदान पर बने हॉकी के एसटोटर्फ मैदान पर हुआ खेलों का शुभारंभ।जिला मुख्यालय पर 69 वे राज्य स्तरीय सालेय कीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उमित सिंह लोधी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा की जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत , विशेष अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा एवं पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी खास तौर पर उपस्थित रहे।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की 10 संभागों ने भाग लिया। दंगा के विशाल मैदान पर एक और हॉकी के मैच खेले गए तो दूसरी ओर सॉफ्टबॉल के मैचों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। आज से शुरू हुई इन प्रतियोगिताओं में हॉकी के कुल 24 मैच खेले जाएंगे एवं सॉफ्टवेयर के कुल 96 मैच खेले जाएंगे। टीकमगढ़//संवाददाता//सुधीर//पटैरिया//











