जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रमुख चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर सर्चिग की गई। पुलिस को देखकर देर रात तक सड़क पर खड़े असामाजिक तत्व भागते नजर आए।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि पुराना बस स्टैंड पर शराब दुकान है। देर रात तक लोग खड़े रहते हैं। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा गांधी चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा, कटरा बाजार, एसबीआई चौराहा सहित अन्य स्थानों पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
लोगों की शिकायत पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार रात पुराना बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान शराब के नशे में खड़े मिले युवाओं को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को देखकर कई लोग दौड़ लगाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि हर दिन देर रात इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। ताकि सार्वजनिक स्थानों और आम रास्तों पर लोग शांति और सुरक्षा के साथ आवागमन कर सकें।कोतवाली पुलिस ने शहर भ्रमण के दौरान प्रमुख चौराहों पर संचालित दुकानदारों को रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने की हिदायत दी। कोतवाली टीआई ने कहा कि रात के समय अक्सर लोग नशे की हालत में घूमते हैं। दुकानें खुली होने के कारण उन्हें खड़े होने का बहाना मिल जाता है। इसलिए समय रहते दुकान बंद करें। ताकि देर रात तक कोई असामाजिक तत्व चौराहों पर खड़ा न रहे।