जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
टीकमगढ़। नवरात्रि पर्व नजदीक आते ही जिले में गरबा आयोजनों को लेकर बहस छिड़ गई है। जिले में प्रवास पर आई प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर से शुक्रवार को बजरंग दल जिला संयोजक के नेतृत्व में पूरी टीम ने मुलाकात की। दल ने मंत्री से साफ कहा कि धार्मिक आयोजनों की आड़ में होटल और शादी घरों में गरबा के नाम पर अश्लीलता और भड़काऊ कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिंदू समाज को कड़ा एतराज है।
बजरंग दल ने अपनी तय शर्तें मंत्री के सामने रखीं और कहा कि गरबा केवल धार्मिक गरिमा और परंपरा के अनुरूप होना चाहिए। किसी भी तरह की अशोभनीय हरकत, डीजे पर अश्लील गाने, और शराब या नशे के माहौल में आयोजन स्वीकार्य नहीं होंगे।
इस पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि टीकमगढ़ एसडीएम केवल उन्हीं आयोजनों को अनुमति दें, जो बजरंग दल की शर्तों का पालन करें। मंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर अनुमति न दी जाए।
होटल और शादी घरों में गरबा पर आपत्ति
बजरंग दल का कहना है कि जिले में पिछले कुछ वर्षों से होटल और शादी घरों में गरबा के नाम पर खुलेआम अश्लील डांस और फिल्मी गानों पर प्रदर्शन होने लगे हैं। यह न केवल नवरात्रि की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि युवाओं को गलत दिशा में ले जाता है।
बजरंग दल की चेतावनी
दल ने साफ कहा कि अगर गरबा परंपरा और संस्कृति के अनुरूप नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। वहीं मंत्री के आश्वासन के बाद अब प्रशासन पर सवाल है कि वह कितनी गंभीरता से इन निर्देशों को लागू करता है।