जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
टीकमगढ़ जिले में गोवर्धन पूजा का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जतारा जनपद के ग्राम पंचायत मांची में आयोजित किया गया। इसमें जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने कलेक्टर अवधेश शर्मा के साथ गायों का पूजन किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को गोवर्धन पूजा का महत्व बताया।
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि आज ग्राम पंचायत मांची स्थित कामधेनु गौशाला में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक मौजूद रहे। उन्होंने विधि विधान से गौशाला में गायों का पूजन किया। गौमाता को मिठाई खिलाई और गायों के प्रति अपने श्रद्धा-भाव व्यक्त किए।
विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का अहंकार नष्ट करने के लिए गोवर्धन पूजा शुरू की थी। तब से लेकर आज तक हम लोग हर साल दिवाली बाद विधि विधान से गोवर्धन की पूजा करते चले आ रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से गौशाला का बेहतर ढंग से संचालन करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम जतारा शैलेंद्र सिंह, प्रभारी उप संचालक पशुपालन विभाग आरके जैन सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।