मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़| दिनांक 30 सितंबर 2024 को नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्थान अविरल फाउंडेशन ने टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी का किया सम्मान। टीकमगढ़ जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। हाल ही में टीकमगढ़ नगर में एक इलेक्ट्रिक दुकान से फोन चोरी की घटना सामने आई थी। पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी, एसडीओपी राहुल कटरे और कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए मात्र चार घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिया था। इसी प्रकार बड़गांव क्षेत्र में हुए हत्याकांड में अथक मेहनत से आरोपियों को पकड़ा था। इससे पहले भी टीकमगढ़ पुलिस ने जुआ सत्ता खिलाने बालो पर भी ताबड़ तोड़ कार्यवाही की है। अविरल फाउंडेशन के अध्यक्ष और भाजपा नेता अमिताभ जैन ने कहा है कि हमारे फाउंडेशन ने पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी, एसडीओपी राहुल कटरे और कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज का सम्मान किया है। फाउंडेशन के सदस्य अविरल जैन ने कहा कि रोहित कासवानी जी की कार्यप्रणाली बहुत अच्छी है बे गलत करने पर किसी को नही छोड़ते है। एसपी रोहित कासवानी की कार्यप्राणी इस लिए भी अलग है क्यों कि वे चौबीसों घंटे एक्टिव रहते है और तुरंत कार्यवाही करने में विश्वास रखते है। अविरल फाउंडेशन की तरफ से आशुतोष पस्तोर, वीरेंद्र सूत्रकार, आदि जैन, उमेश जैन, आसिफ अली, अली खान, कलीम खान एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।