जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़। शहर में अबैध सामग्री के परिवहन का प्रतीक बन चुकी मंत्री साहू की बिंगर गाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। दिगोड़ा पुलिस ने बीती रात इस गाड़ी से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का नकली मावा बरामद किया है। यह वही वाहन है, जिससे पहले भी शराब, अबैध मावा और अन्य संदिग्ध खाद्य पदार्थ पकड़े जा चुके हैं, लेकिन हर बार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई गई।
जानकारी के मुताबिक, वाहन क्रमांक नंबर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज बिंगर से शहर की ओर आ रहा था, जब पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका। वाहन की तलाशी में मावा जैसी सामग्री भरी थैलियाँ मिलीं, जिनकी गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने तत्काल खाद्य विभाग को सूचना दी लेकिन फूड इंस्पेक्टर और संबंधित अधिकारियों की धीमी कार्रवाई के कारण एक बार फिर वाहन चालक और सम्बंधित पक्षों को राहत मिल गई।
सूत्रों के अनुसार, अगर एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के स्पष्ट निर्देश और त्वरित हस्तक्षेप न होते, तो यह नकली मावा भी बिना जांच के छूट जाता। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाए और खाद्य विभाग से भी जवाब तलब किया जाए।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब भी मंत्री साहू की बिंगर गाड़ी पकड़ी जाती है, कुछ दिन का शोर होता है, फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।