उन्नाव /हसनगंज। गांव के तालाबों को अवैध कब्जा मुक्त कराने के सरकारी आदेशों का मजाक उड़ा़ रहे हसनगंज तहसील प्रशासन के अधिकारी । गांव जमोरिया में तालाब की भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी व प्रधान व ग्राम सचिव पर कब्जा धारकों से हमसाज होने की शिकायत की है। वही फिर प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया ।
शिकायत पत्र मिलते ही उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को फोन कर कर तुरंत कब्जा हटवाने की बात कही।गांव जमोरिया के ग्रामीणों ने जिसके बाद हल्का लेखपाल अनिल गौड़ ने तालाब की भूमि की जांच की थी। गांव के दूसरे तालाब पर भी ग्रामीणों का कब्जा था।। लेखपाल अनिल गौड़ ने पहले के हल्का लेखपाल सुमित का कहना है कि तालाब की भूमि पर पैमाइश के दौरान अवैध कब्जा पाया गया था। कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के हिदायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कबजा मुक्त नहीं हुआ है।
जमोरिया गांव पर इन नंबरों पर कब्जा
1953व1887 तालाब पर कब्जा
1955 व 1952 व1969 बंजर जमीन पर कब्जा
1956 खाद के गट्टा पर कब्जा
1771व 1972 मंदिर की जमीन पर लोगों ने किया कब्जा