Unnao हसनगंज पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने हसनगंज कोतवाली में तैनात चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया ।जिनमें क्राइम इंस्पेक्टर राजा भैया , एसआई राजेश कुमार यादव हेड कांस्टेबल किशोरी लाल व कांस्टेबल सचिन को लाइन हाजिर किया गया।
आपको बताते चलें हसनगंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम हिलालमऊ में कुछ दिन पहले हुए प्रेमी युगल की मौत मामले में लापरवाही बरतने के चलते पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। इसमें क्राइम स्पेक्टर राजा भैया ने पीड़ित की तहरीर ना लेकर उसे भगा दिया था। कार्य में लापरवाही बरतने के चलते पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हुई लेकिन वही पीड़ित पक्ष इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं दिखा उसने निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुलिस वालों ने उचित कार्रवाई की होती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता। यह तो पुलिस विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई है।