हसनगंज की गौशाला में भूसे के संकट का मामला सामने आया है इसको लेकर ग्राम पंचायत बीबीपुर चीरियारी के प्रधान पति वा जिला पंचायत सदस्य इंद्र मोहन ने सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा है जिसमें बीते 3 महीने से ब्लॉक के कर्मचारियों की ओर से गौशाला में खर्च भी धनराज की डिमांड नहीं भेजने का आरोप लगाया गया है प्रधान ने कहा है कि गोवंश को चारा पानी का इंतजाम कब तक अपने पास से करें।
उन्होंने पत्र में सवाल उठाया है कि 1 गोवंश के लिए सरकार ₹30 दे रही है उसमें से ब्लॉक के कर्मचारियों को कितने रुपए घूस में दें, जो समय से ब्लॉक से डिमांड भेज सकें इसके अलावा किसी भी कर्मचारी द्वारा गौशाला में सहयोग न करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया रोड से गौशाला तक खरंजा कार्य मनरेगा द्वारा किया गया था जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
बीडीओ बोले कर्मचारी कमी के चलते नहीं भेजी गई थी डिमांड
जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वीडियो आज डिमांड भेजने की बात कर रहे हैं बुलाकर समझौता करने का दबाव बना रहे थे बीडीओ गुलाब चंद्र ने बताया कि 3 महीने से कोई कर्मचारी की तैनाती नहीं हो पा रही थी। इस लिए डिमांड नहीं जा पाई आज डिमांड भेजी जा रही है।