उन्नाव।फतेहपुर चौरासी स्टाफ नर्स द्वारा महिला मरीज से इंजेक्शन लगवाने के नाम पर स्टाफ नर्स द्वारा महिला मरीज से पैसे लिए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसके पूर्व में भी स्टाफ नर्स पर लेन देन का आरोप लग चुका है।
कस्बा फतेहपुर चौरासी स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को क्षेत्र के गांव उधम खेड़ा निवासी शुशीला महिला डॉक्टर को दिखाने सी एच सी आई थी।डाक्टर के कहने पर वह इंजेक्शन लगवाने स्टाफ नर्स सुमन मिश्रा के पास गई।शुशीला ने अधीक्षक डा नरेन्द्र सिंह से स्टाफ नर्स सुमन मिश्रा द्वारा इंजेक्शन लगाने के नाम पर साठ रूपये लिए जाने की शिकायत की।
सी एच सी अधीक्षक डा नरेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला मरीज ने स्टाफ नर्स सुमन मिश्रा पर इंजेक्शन लगवाने के नाम पर साठ रुपए लिए जाने का आरोप लगाया है। मामले में स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है।मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सी एच सी के स्टाफ में चर्चा रही कि पूर्व में भी सफीपुर सी एच सी में तैनाती के दौरान उक्त स्टाफ नर्स पैसे वसूलने के मामले में दोषी पाए गई थी तथा उसका स्थानांतरण पुरवा कर दिया गया था।
रिपोर्ट अनिल यादव