बिछिया।उन्नाव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले पड़री कला गाँव में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां बालेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में कई वर्षों से लगते चले आ रहे चतुर्थ दिवसीय परंपरागत मेले की शुरुवात बुधवार सुबह बालेश्वरी मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के साथ–साथ माता के भव्य श्रृंगार के साथ मेले का शुभारंभ किया गया और मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया और मेले में भीड़ बढ़ती गई जिससे मेले में लोग अपनी-अपनी पसंद खरीदारी भी करने लगे धनुष यज्ञ लीला का मंचन बृहस्पतिवार रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जानकारी के मुताबिक मेला कमेटी के सदस्यों की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से पीएसी सहित सुरक्षा बलों की तैनाती मांगी गई है और क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे सोलहवीं सदी से स्थापित माता बालेश्वरी का मेला लगातार लगता चला आ रहा है जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं उसके पश्चात मेले का आनंद लेते हैं लोगो का मानना है कि शक्तिपीठ मां बालेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था रहती है जहां पर साल भर भक्तों के द्वारा कुछ ना कुछ मन्नतों के मुताबिक कार्यक्रम होते रहते हैं इस मंदिर में लोगों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास होता है कि मां के दरबार में अगर कोई श्रद्धालु सच्चे मन से कोई मन्नत मांगता है तो जरूर पूरी होती है मंदिर प्रांगण के आस पास गांव में लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मेला देखने के लिए अपने अपने रिश्तेदारों को ऐसे बुलाते हैं जैसे कोई त्यौहार मनाया जाता हो और सभी श्रद्धालु एक दूसरे के साथ मेले का आनंद लेते है बालेश्वरी मेला कमेटी के अध्यक्ष पड़री निवासी छन्नूलाल त्रिवेदी के अनुसार बुधवार रात्रि 9:00 बजे से फूलवारी के साथ लीला का शुभारंभ होगा और मेला संरक्षक सुरेश कुमार त्रिवेदी उर्फ रानू ने बताया कि मेले में आये सभी दुकानदार भाइयों के लिए लाइट की व्यवस्था के साथ साथ अन्य कई सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है जिससे निश्चिंत होकर सभी दुकानदार व मेले में आए हुए सभी श्रद्धालु मेले का आनंद उठाएं ।।
रिपोर्टः शिवम प्रजापति/ बिछिया–उन्नाव