मिल रहा व्यापक समर्थन
मौरावां (उन्नाव)
निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत शुक्ला उर्फ नीतू भईया ने चुनावी दौरे जारी कर जनसंपर्क शुरू कर दिया है । और इस दौरान उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है । आज उन्होंने पुरानी बाजार , काजी गढ़ी , मझकोरिया , कंचनपुरिया , सैय्यद बाड़ा में व्यापक जनसंपर्क कर सहयोग मांगा । निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत शुक्ला का चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम आज सुबह प्रातः 9 बजे से घर से शुरू हुआ । कस्बे में बड़े पैमाने पर नौजवानों , महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों सहित युवा लड़के और बुजुर्गो , महिलाओं , लड़कियों से चुनाव के लिए जनसमर्थन मांगा । इस दौरान समाज के सभी वर्गों ने खुलकर उनका स्वागत करते हुए चुनाव में वोट देने का आश्वाशन दिया । सुबह टहलने आये कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने नवनीत शुक्ला को उनके पिता स्व के डी शुक्ला उर्फ भगोले महराज के संस्मरण सुनाते हुए हर तरह की मदद का आश्वाशन दिया । शाम को प्रचार के लिए निकले जो देर तक चला । सुबह के जनसंपर्क में निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत शुक्ला को हर वर्ग के लोगो ने भरपूर सहयोग और प्यार दिया । कस्बे मे सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुके नवनीत शुक्ला को खासतौर पर नई उम्र के नवयुवको से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है ।
रिपोर्ट –सोफियान