हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का मिला निर्देश
बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की जिसके बाद भेंट के दौरान विधायक ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने भी विधायक को सभी समस्याओं को निराकरण का आश्वासन दिया।
बांगरमऊ विधायक श्री कांत कटियार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा था। गुरुवार को समय मिलते ही विधायक उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचे ।, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष खासकर कटरी क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ फसल चौपट होने और खेतों के कटान होने की समस्याएं रखी इसके अलावा उन्होंने गंगा कटरी क्षेत्र के सहजनी नगर मार्ग तथा बांगरमऊ बरुआ घाट मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण का भी खाका प्रस्तुत किया।
बड़े मुद्दे से योगी को कराया अवगत
उन्होंने कटरी क्षेत्र के एक संवेदनशील मुद्दे की और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया बताया कि गंगा नदी के किनारे स्थित रुस्तमपुर वन विभाग की भूमि पल बसा हुआ है।
वहीं वन विभाग ग्रामीणों पर जमीन का खाली करने पर लगातार दबाव बना रहा।
विधायक ने राजस्व विभाग से जमीन की नववैयत बदलवाए जाने की मांग की है विधायक ने यह भी बताया कि संपूर्ण कटरी क्षेत्र में छात्राओं की निशुल्क शिक्षा के लिए एक भी राजकीय अथवा सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज नहीं है।
जिससे छात्राओं को हाई स्कूल के बाद इंटर की पढ़ाई के लिए 20 किलोमीटर दूर बांगरमऊ आना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने विधायक श्रीकांत कटिहार विधानसभा क्षेत्र का पार्टी संगठन सक्रिय कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को हर संभव सफल बनाने का निर्देश दिया।