उन्नाव।जनपद के विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड उदशाह न्याय पंचायत बारी थाना में सभापति पद के लिये रामचंद्र यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुये और उपसभापति पद के लिये श्रीमती ऊषा सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई।वहीं शनिवार को हुये संचालक सदस्य पर वार्ड नंबर छह पर कुल इकतीस मत पड़े जिसमें बरौंकी निवासिनी बिन्देश्वरी व हरिशंकर राठौर के बीच चुनाव हुआ जिसमें बिंन्देश्वरी को कुल सत्तरह मत प्राप्त हुये तो वहीं प्रतिद्वंदी हरिशंकर को बारह मत मिले जिसमें दो मत निरस्त घोषित हुये जिसमें बिंन्देश्वरी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हरिशंकर को पांच मतों से पराजित कर दिया। चुनाव कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बारीथाना संजय चौरसिया, शमसुद्दीन प्रधान, पिंटू सिंह प्रधान प्रतिनिधि उदशाह, सुधीर सिंह जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, संचालक मंडल सदस्य बिंदेश्वरी यादव, गंगाराम, संतोष कुमार, रामस्वरूप, सत्यपाल यादव आदि सैकड़ों सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, सचिव कमल ने चुनाव संपन्न कराया।वहीं सुरक्षा को लेकर उपनिरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट:सौरभ कुमार