जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक युवक को उसके पैसे वापस कराए हैं। युवक ने 13 नवंबर को मामले की शिकायत एसपी दफ्तर में की थी। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसके पैसे वापस कर दिए।
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया कि जिले के बलदेवगढ़ निवासी आमिर खान ने 13 नवंबर को एक आवेदन दिया, जिसमें बताया कि एक नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर वाला बताकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स पूछी। युवक ने पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद युवक के क्रेडिट कार्ड से दो किस्तों में 97 हजार 847 रुपए कट गए। घटना के बाद आमिर ने तुरंत एसपी दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी ने साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साइबर सेल ने आवेदक से पूरी जानकारी लेकर पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि फ्रॉड की राशि आवेदक के क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट कंपनी के माध्यम से डेबिट हुई है। इस पर फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क कर तुरंत आवेदक के साथ हुई ठगी की जानकारी दी गई। साथ ही राशि को रुकवाया गया और वापस आवेदक के खाते में रुपए जमा कराए गए।
आमिर खान ने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजैक्शन में 97 हजार 847 रुपए कट गए थे। साइबर सेल की मदद से पूरी राशि खाते में वापस आ गई है।