उन्नाव। बांगरमऊ। साइबर ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक किसान से उसके बैंक खाता की जानकारी ले ली और 99,999 रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का एसएमएस आने पर उसे ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतसिया गांव के मजरा भुड्ढा निवासी किसान राकेश कुमार का बचत खाता जगत नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में है। 21 मार्च को शाम छह बजे ठग ने उसे फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताकर किसान सम्मान निधि भेजने के नाम पर खाते संबंधी पूरी जानकारी ले ली। अगले दिन 22 मार्च को उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 99,999 रुपये निकलने का मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई। कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसके खाते से निकाले गए रुपये नगर की ही एक दूसरी बैंक में ट्रांसफर किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर मिली है। कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल को भेजा जा रहा है।
रिपोर्टः सोफियान संवाददाता उन्नाव