सफीपुर उन्नाव।सम्पूर्ण समाधान का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें कुल37 फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे उसमें 2 शिकायत पत्रों का मौक़े पर निस्तारण किया गया।शेष बचीं शिकायतें पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।जब कि विधुत एसडीओ,व ऑपरेटर पर भ्रष्टाचार का आरोप उन्ही के संविदा कर्मी ने लगाया।
सफीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राम शकल मौर्य की अध्यक्षता में सपन्न हुआ।जिसमें राजस्व विभाग की20 पुलिस की 5 विकास विभाग की 2 शिक्षा की1 अन्य 9 शिकायत समेत कुल 37 शिकायतें आयी।मौके पर राजस्व की दो शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया।वहीँ कुरसठ निवासी अरसद खान पुत्र रियासत ने बताया कि वहाँ विधुत उपकेंद्र तकिया पॉवर हाउस में संविदा पर मीटर रीडर के पद पर तैनात हैं। कर्मी का आरोप है कि एसडीओ व ऑपरेटर राम जी यादव द्वारा अवैध वसूली करने का दबाव बनाया जा रहा है। और अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।कर्मी ने जब कहा हम नहीं अवैध वसूली पाएंगे तो उनका ही कनेक्शन काट दिया गया।जब की पूरा बिल जमा है। कनेक्शन कटने की शिकायत sdo से की तो उल्टा कर्मी से अभद्रता करने लगे।कर्मी ने जेई से शिकायत की तब कनेक्शन जोड़ा गया।कर्मी का आरोप है कि हजारों का हेर फेर कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।जिसका साक्ष्य के तौर पर विधुत खाता संख्या:-76164216767,761614388046,761614388179 की जांच कर सकते हैं।इसमें हजारों का खेल सामने आएगा।जिसपर उपजिलाधिकारी ने जाँच कार्रवाई करने की बात कही है ।
रिपोर्ट :उर्वशी कश्यप