सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्पिटल में आवश्यक जांच हेतु डॉ ललित कुमार अपने सहयोगियों के साथ सफीपुर स्थित सभी प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सभी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन चेक किए गए। किसी भी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन गलत नहीं पाया गया । डॉ ललित ने सभी अस्पताल संचालक को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
सभी हॉस्पिटलों के औचक निरीक्षण में रजिस्ट्रेशन सही पाए जाने के बाद भी सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या संचालित हॉस्पिटल मरीजों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे। मरीजों से लाखों का बिल वसूलने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों की क्या मरीजों की मौत होने पर कोई जिम्मेदारी तय नहीं की जाएगी?
जिले के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अपने एसी कमरों से निकलकर अवैध संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों पर कार्रवाई करेंगे या नहीं?
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट