सफीपुर तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने की। आयोजित समाधान दिवस में ओसिया गांव निवासी मुन्ने पुत्र गजराज (85) वर्ष अपने दमाद द्वारा जमीन हड़पने कि शिकायत और फतेहपुर 84 पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की बात बताने के लिए पत्रकारों से सभागार के बाहर बात कर रहे थे। तभी मौके पर फतेहपुर 84 थाना अध्यक्ष सौरभ शुक्ला आ गए और बुजुर्ग व्यक्ति और कवरेज कर रहे पत्रकारों को डांटने लगे।
पत्रकारों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो थानाध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की और कवरेज करने से भी रोक दिया नाराज पत्रकारों ने सभागार में उपस्थित पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी से ए सो संदीप शुक्ला की शिकायत कर 2 दिन के अंदर कार्रवाई करने की मांग की वरना सभी पत्रकारो द्वारा आंदोलन करने की भी बात कही । इसके पूर्व में भी फतेहपुर 84 थाना अध्यक्ष सौरभ शुक्ला द्वारा लोगों से अभद्रता करने और गाली गलौज करने की भी घटनाएं सामने आई थी। अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा शिकायत का संज्ञान लेकर थाना अध्यक्ष सौरभ शुक्ला पर क्या कार्रवाई की जाती है? और आक्रोशित पत्रकारों को दिए गए आश्वासन के संदर्भ में क्या संज्ञान लेते हैं?